हमीरपुर: एचआरटीसी की बसों का बीच सफर में हांफना लगातार जारी है। हमीरपुर से हरिद्वार जा रही निगम की बस के पहिये बीच सफर में ही थम गए।
हमीरपुर से हरिद्वार जाने वाली बस शुक्रवार दोपहर 12:40 बजे बस अड्डा हमीरपुर से निकली। लेकिन एक बजे कैहडरू के पास चढ़ाई पर अचानक रुक गई। चालक और परिचालक आधे घंटे तक बस की मरम्मत करते रहे, लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई तो उन्हें हमीरपुर बस अड्डे में कॉल करके दूसरी बस मंगवानी पड़ी।
बस में हरिद्वार के लिए 19 और घुमारवीं के पांच, बिलासपुर के तीन और दाड़लाघाट के लिए भी तीन यात्री सवार थे। इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में करीब तीन घंटे की देरी हो गई। यात्रियों रमन कुमार, संजीव कुमार, ममता, रघुवीर आदि ने कहा कि निगम की बसों की खस्ताहालत के बारे में निगम या सरकार सुध नहीं ले रही है। आए दिन हादसों से सबक नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कैडर के पास तकनीकी खराबी के चलते हुई बंद हिमाचल परिवहन कहा कि पूर्व में भी इसी प्रकार निगम की बसें बीच रास्ते में खराब हो चुकी हैं।
परिवहन निगम की ओर से पुरानी बसों को लंबे रूटों पर भेजा जाता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के डीडीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि बसों को रूटों पर जांच कर भेजा जाता है। कई बार तकनीकी खराबी की समस्या पेश आती है। निगम के बेड़े में नई बसें शामिल हुई हैं। कोशिश रहती है कि लंबे रूट पर नई बसें ही भेजी जाएं।