हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में हिन्दी दिवस पर हास्य कविताओं की धूम।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में हिन्दी दिवस के अन्तर्गत कविता वाचन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नवमी एवं दसवीं के होनहार विद्यार्थियों ने हास्य और प्रेरणादायक कविताओं से श्रोताओं को खासा प्रभावित किया। भाषण प्रस्तुत करने वाले छात्रों में कक्षा दसवीं के साधिक ने प्रथम, तनिषा द्वितीय, अर्शिया तृतीय और कक्षा नवमी की अनंदिता ने प्रथम,विशेष
द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल ने इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की एवं एक हास्य कविता सुनाकर बच्चों को प्रभावित किया। समन्वयिका श्रीमती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मारवाह, हिन्दी विभाग से श्रीमती संगीता ठाकुर, श्री रिंकू शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समस्त विद्यालय प्रबंधन ने हिंदी दिवस के
उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दी।