बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आरटीआई बार बार माँगने से भी न देने पर अब लड़नी पड़ेगी कानूनी लड़ाई- परमजीत ढटवालिया

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि, पंचायत, विकास खण्ड बिझड़ी, लोक निर्माण बिभाग आदि में करप्सन करने बालों का एकाधिकार अब तो आरटीआई देने से भी इनकार .परमजीत ढटवालिया
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पँचायत, विकास खण्ड बिझड़ी, विधायक निधि लोक निर्माण बिभाग बड़सर में करप्सन के मुद्दे रोज न्यूज़ पेपर, सोसिल मीडिया पर आ रहे हैं। कुछ आरटीआई भी माँगी गई थीं कई जगह करप्शन जाहिर भी की गई जिनकी इंक़वारी भी हुई पर कार्यबाही आज तक नहीं हुई । यहाँ प्रसासन राजनीतिक दबाब के चलते खण्ड विकास अधिकारी बिझड़ी ने आज तक रिपोर्ट नहीं दी और राजनीतिक सह पर पँचायतें तो अब आरटीआई देने से ही मना कर रही हैं।
ढटवालिया ने कहाकि अब अति ही हो गई है प्रसासन की आनाकानी के चलते अब कोर्ट का दरबाजा ही खटखटाना पड़ेगा लोकनिर्माण बिभाग की भी आरटीआई कुछ माँगी हैं कुछ और ली जायँगी बहाँ पर भी इस सरकार के बनने के बाद आज तक ओपन टेंडर के नाम पर टेंडर बार बार आठ दस लोगों के ही निकल रहे हैं। अधिकतर काम इन लोगों ने ही किया और कर रहे हैं। और पाँच लाख से नीचे के सारे काम चेहते ठेकेदारों को ही दे रहे हैं। इस बिभाग की आरटीआई माँगी जायगी। ऐसा क्या है सत्ता से जुड़े लोग ही सारे काम कर रहे हैं।