बड़सर में पुलिस के डर से युवक ने निगली हीरोइन की पुड़िया , एम्स में भर्ती।
हमीरपुर जिला की बड़सर विधानसभा की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान एक युवक से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10000 रूपए बरामद किए हैं, इसी दौरान युवक ने अपने थैले में से पुलिस के डर के चलते एक पारदर्शी पुड़िया निकाली और एकदम से निकली ऐसा करने पर उसकी तबीयत खराब हो गयी , युवक ने पुलिस को बताया कि उसने लिफाफे समेत हीरोइन निगल ली है ऐसे में पुलिस द्वारा युवक को तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया और युवक अभी उपचार आधीन है
बता दें कि उक्त आरोपी युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है जो कि कांगड़ा जिला का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मौके पर से सबूत मिटाने की कोशिश की है और उसके तहत ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले की पूरी तरह पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ नशीले मादक पदार्थ की तस्करी के मामले पहले से ही दर्ज हैं एस पी बताया आरोपी युवक बीती 21 जनवरी को पुलिस का नाका तोड़कर भी भाग था और पुलिस पिछले कई दिनों से युवक की तलाश में थी फिलहाल युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।