चार वर्षों में जकशक्ति मंत्री ने 65 बार किये भूमिपूजन,शिलान्यास व उदघाटन।

एक कार्य के चार चार बार लगते हैं बोर्ड और हो रही है फिजूलखर्ची –

टिहरा( मण्डी) – धर्मपुर जलशक्ति मण्डल के अंतर्गत विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं के भूमिपूजन, शिलान्यास, उदघाटन और लोकार्पण के नाम पर जलशक्ति मंत्री पर फिजूलखर्ची के आरोप माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने लगाये हैं।उन्होंने बताया कि मंत्री ने गत चार वर्षों में 65 बार भूमि पूजन, शिलान्यास,उदघाटन और लोकार्पण समारोह किये हैं और एक काम के कई कई बार समारोह आयोजित किए तथा उन पर हजारों रुपये खर्च कर दिए हैं।भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि मंत्री ने यहाँ पर एक नई प्रथा शुरू की है जिसके तहत वे एक काम का पहले वे भूमिपूजन करते हैं उसके बाद शिलान्यास करते हैं फ़िर उदघाटन और फ़िर लोकार्पण करते हैं।उसके बाद वे उन्ही कार्यों का नवीकरण,पुनर्वास और जीर्णोद्धार तथा सुदृढ़ीकरण के नाम पर समारोह करते हैं।वे एक ही पेयजल स्कीम के अलग अलग कम्पोनेंट के भी अलग अलग उदघाटन करके अपना टीए डीए बढ़ाते हैं साथ ही विभगीय अधिकारियों का भी ख़र्च बढ़ाते हैं।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 जनवरी 2022 को अपने जन्मदिन के मौके पर दर्जन भर कामों के शिलान्यास किये जिनमें कुछ कार्य अभी अधूरे हैं । मंत्री अपनी वाहवाही लूटने के लिए यह सब काम कर रहा है जो न्याय संगत नहीं है।