राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में बिद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर शपथ ली।

आज दिनांक 21 सितम्बर 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में बिद्यार्थियों के द्वारा नशा मुक्ति पर शपथ ली गयी। कमान अधिकारी 6HP (इंडिपेंडेंट कंपनी )ऊना श्री आर के सैनी के निर्देशानुसार विद्यालय के NCC TROOP नंबर 155 के द्वारा नशा मुक्ति पर रैली निकली गयी। जिसकी अगुवाई NCC अधिकारी श्री ललित मोहन तथा ब्यबसायिक शिक्षक श्री कृष्ण चंद ने की। आस पास के क्षेत्र के लोगों को रैली ब नारों के माधयम से नशे के दुष्प्रभाबों के बारे में जागरूक किया गया। इस अबसर पर उप प्रधानाचार्य श्री सुरेंदर सिंह बरिष्ठ प्रबक्ता श्री राकेश कुमार ,श्री राजीव कौशल , श्री राजीव कुमार ,श्रीमती रेनू सरोच ,श्रीमती कुमारी सैलजा, श्री संजीव कुमार तथा TGT श्री सुनील कुमार उपस्थित रहे। ये जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार शर्मा ने दी I