पंचायत मोरसिंधी में पीने के पानी की लो वोल्टेज की कमी से मोटरें नहीं चल रही लोगों को आ रही है समास्या ।

बिलासपुर घुमारवीं _11 सितम्बर,विधानसभा चुनाव क्षेत्र बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी के गांव बछड़ी, मसधाण, भटोली, डिहर, मोरसिंधी,ध्याणा,में एक सप्ताह से पीने के पानी की समास्या चली हुई है, जिससे लोगों को काफी मात्रा में कठिनाईयो से गुजरना पड़ रहा है। उठाऊं परियोजना परनाल स्कीम से जल शक्ति विभाग से पानी की सप्लाई आती है।इस बारे में लोगों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कुठेडा के कनिष्ठ अभियंता से पानी की समास्या के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि हमें बिजली वोल्टेज की कमी से हमारी मोटरें नहीं चल रही है।
आम जनता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से निवेदन हैं किया है कि लो वोल्टेज की समस्या का हाल अति शीघ्र करें।
जिससे पीने के पानी की समास्या से लोगों को निजात मिल सके। ग्राम वासियों में रोशन लाल धीमान, रिंकू, अनिल कुमार, संजीव कुमार, जोगिंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीने के पानी की समास्या का हल अति शीघ्र किया जाएं।