शिमला में सिलेंडर की लीकेज से दुकान में भड़की आग, मची अफरा-तफरी।

प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे पर्यटक स्थल कुफरी के चीनी बंगला में कुफरी-चायल मार्ग पर बने चार ढाबों में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने के बाद एक गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे ढाबे पूरी तरह आग की लपटों में घिर गए।

छोटा शिमला फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में पहुंचे बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ठाकुर ने बताया कि सुबह 8:20 बजे अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी।

इसके तुरंत बाद अग्निशमन के साथ जवान मौके के लिए भेज दिए थे। उन्होंने बताया कि आग में करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में कृ ष्णचंद, दिनेश कुमार, प्रकाश और रविंद्र खशिया का ढाबा और डेली नीड्स की दुकान जली है। आग में आठ फ्रीज, जूसर मशीन, खाने की सामग्री, बर्तन और फर्नीचर जल गया।

स्टेशन फायर ऑफिसर भगत राम ठाकुर ने कहा कि 12:00 बजे आग पर काबू पाकर दमकल विभाग की टीम लौट आई थी। आग लगने का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है।