पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ छेड़खानी।पुलिस में मामला दर्ज।

टिहरा (मण्डी) – उपमण्डल धर्मपुर की ब्रान्ग पंचायत की 25 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति लोकनिर्माण विभाग में मंडी में नौकरी करता है।आज जब उसके बच्चे स्कूल गए थे तो दिन के 12 बजकर बीस मिनट पर जब वह खाना खा रही थी तो उस समय उसके ताया ससुर का लड़का आया और उसने पीने को पानी मांगा।जब शिकायतकर्ता युवती ने उसे पानी दिया तो उसके हाथ को पकड़ लिया और अपनी ओर खींचा।तथा निज़ी अंगों के साथ छेड़खानी करने लगा। विवाहिता के अनुसार जब उसने अपनी ओर खींचा तो उसने आरोपित के बाजू को दांतों से काटा और अपने आप को छुड़ाया तथा भागकर कमरे में जाकर अंदर से दरवाजे को कुंडी लगा दी तथा शोर मचाया।युवती के अनुसार उसने फोन पर अपने पति को सारी बात बताई और उसने पंचायत प्रधान के साथ बात करने की सलाह दी और पंचायत प्रधान ने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा।विवाहिता ने बताया कि वह घर में अक्सर अकेली रहती है और उसे आरोपित से अपनी इज़्ज़त बचाने का डर लगा रहता है। युवती ने पुलिस से आरोपित को कड़ी सजा देने और अपनी सुरक्षा की मांग की है। डी एस पी तिलकराज शांडिल्य ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।