नौकरी लगने से पहले नकदी किस्म की फसलों की बिजाई उनके पापा करते थे। इन्होंने बाजार से फूल गोभी के बीज ला कर और खुद पनीरी तैयार कर अपने खेतों में लगा दी।लाकडाऊन में समय अधिक होने के कारण खेतों में ही फूल गोभी की फसल की पैरवी और देखभाल सही ढंग से की गई है। जिसके कारण फूल गोभी की पैदावार भी बहुत बढ़िया हुई है।
दंपति नरेंद्र सिंह, और रीता देवी ने कहा है कि आजकल की युवा पीढ़ी नौकरी के लिए कंपनियों में जाते हैं। अगर यही युवा सही ढंग से और मन लगाकर अपने खेतों में मन लगाकर काम करें तो नगदी फसलों से फायदा होता है।