बिलासपुर घुमारवीं _ 11 मार्च 2024, जिला बिलासपुर में तलाई क्षेत्र के तहत झबोला के पास एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हुए हैं। घायलों की पहचान तरुण शर्मा गांव व डाकघर झबोला तहसील झंडूता और गरीब दास गांव तांबड़ी डाकघर झबोला तहसील झंडूता के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की है।
जनकारी के अनुसार, एक बाइक चालक झबोला से दसलेड़ा की ओर से जा रहा था। इस दौरान जब वह आटा चक्की झबोला के पास पहुंचा तो वहां पर एक स्कूटी चालक अपने घर तांबड़ी से तलाई की ओर आ रहा था, तभी दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि की है।