हिम अकादमी विकास नगर में सेवा साइबर कल्याण चैलेंज माह का आगाज और सुश्री दिव्या स्मृति जीका मूल्यवान निर्देशन।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में छात्रों को मूल्यपरक शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से सेवा (स्टूडेंट एंपावरमेंट ट्रू वैल्यू इन एक्शन) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत छात्रों को हर महीने जीवन मूल्य से संबंधित किसी एक विषय पर चुनौती दी जाती है, जिसे छात्रों को पूरा करना होता है। इस क्रम में अब अगस्त महीने की चुनौती है – साइबर कल्याण। इसके तहत छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
एवं कंप्यूटर तथा मोबाइल के फायदे एवं नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा और साइबर अपराधों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अंग्रेजी अध्यापिका श्रीमती भारती शर्मा जी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुश्री दिव्या स्मृति के जीवन पर प्रकाश डाला। सुश्री दिव्या स्मृति जिन्होंने बीटेक कंप्यूटर साइंस एल०एल०बी० पेट्रोलियम और उच्च अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून से
साइबर कानून में विशेषज्ञ है अपने मूल्यवान विचारों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपराधों से बचने और उनसे निपटने के बारे में अपने मूल्यवान विचार दिए। साइबर अपराध कैसे होते हैं और इन से कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया। तकनीकी प्रमुख श्रीमती मृदुला शर्मा जी ने मुख्य अतिथि जी
का स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय निदेशक पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार शर्मा, समन्वयक श्रीमती शशि वाला जी, श्री विपन शर्मा जी उपस्थित रहे और उन्होंने सुश्री दिव्या स्मृति जी का इस मूल्यवान निर्देशन के लिए धन्यवाद किया ।