उप वन परिक्षेत्र अधिकारियों व लेखाकारों को पढ़ाया आयकर अधिनियम का पाठ

Description of image Description of image

उप वन परिक्षेत्र अधिकारियों व लेखाकारों को पढ़ाया आयकर अधिनियम का पाठ

सुंदरनगर।  आयकर विभाग भारत सरकार के अधिकारियों ने जाइका वानिकी परियोजना और वन विभाग के अधिकारियों को आयकर अधिनियम-1961 का पाठ पढ़ाया गया। वीरवार को हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुंदरनगर में वन वृत्त मंडी, कुल्लू, धर्मशाला, हमीरपुर, वाइल्ड लाइफ शिमला और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के लेखाकारों और उप वन परिक्षेत्र अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयकर अधिनियम-1961 के तहत टीडीएस और टीसीएस के बारे विस्तृत जानकारी दी। जिला मंडी के आयकर अधिकारी श्री अमरजीत शर्मा और श्री राजेंद्र सिंह ने टीडीएस और टीसीएस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा निरीक्षक श्री संदीप रेहलान, श्रीमती सुनीता ठाकुर और श्री आदित्य शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को आयकर अधिनियम-1961 की सभी बिंदुओं पर बेहतरीन टिप्स दिए। कार्यशाला का शुभारंभ अकादमी के उप निदेशक श्री देवेंद्र सिंह डोगरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। परियोजना प्रबंधन इकाई शिमला के अधिक्षक श्री पवन बरार ने यहां पहुंचे प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर ऑडिट एंड फाइनांस श्री अरविंद वर्मा और लेखाकार नरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहे।