बीजेपी सरकार के दोनों इंजन फेल, अब बड़सर से तीसरे की तैयारी : लखनपाल.

बिझड़ी ताल स्टेडियम में बीजेपी ने डरा-धमका कर इक्ट्ठा किया महिलाओं को

फिर भी बात न बनी तो केंद्रीय मंत्रियों को खुश करने के लिए दूसरी विधानसभाओं से भर-भर कर बुलानी पड़ी गाडिय़ां

हमीरपुर 10 अक्तूबर

बिझड़ी ताल स्टेडियम में दो-दो केंद्रीय मंत्रियों को खुश करने के लिए बीजेपी के नेताओं ने महिला सम्मेलन के नाम पर महिलाओं को डरा-धमका कर समारोह में पहुंचने के लिए मजबूर किया है। यह बात बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बणी पंचायत में लोगों से रुबरु होते हुए कही। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बिझड़ी के ताल स्टेडियम में बीजेपी ने महिला सम्मेलन का जो आयोजन किया उसमें दो केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन इस समारोह में भीड़ जुटाने के लिए बड़सर बीजेपी के नेताओं को दूसरी विधानसभाओं से महिलाओं को बुलाना पड़ा है। बीजेपी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों, जिन अति गरीब परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर वितरित किए हुए थे उन पर जबरदस्ती दबाव बनाकर इस कार्यक्रम में लाया गया था। बीजेपी का यह कार्यक्रम दो केंद्रीय मंत्रियों के मौजूद होने के बावजूद फ्लॉप रहा। कांग्रेस विधायक लखनपाल ने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व कुशासन से पीडि़त है। लेकिन देश का दुर्भाग्य यह रहा कि बिझड़ी ताल स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने जनता से जुड़े इन मुद्दों पर एक शब्द तक नहीं कहा। लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में जब गैस सिलेंडर के नामात्र दाम बढ़ते थे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी महंगाई के नाम पर हाय-तौबा मचाती थी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूडिय़ां भेजने की बातें करती थी। आज गैस सिलेंडर के दाम 1200 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी बताए कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उन्होंने कौन से रंग की चूडिय़ां भेंट की हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपने छोटे से संबोधन में मात्र झूठ और फरेब की राजनीति करते हुए उपस्थित महिलाओं को ठगने का काम किया है। डबल इंजन सरकार का रोना रोने वाली केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी सरकार के दोनों इंजन फेल होने के बाद अब बड़सर से तीसरे इंजन को जोडऩे की बात जरुर कही है। लखनपाल ने कहा कि बीजेपी के महिला सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी लोगों से जुड़ी समस्याओं पर एक शब्द तक बोलना उचित नहीं समझा। न तो अनुराग ठाकुर ने एनएच पर और न ही ऊना-हमीरपुर रेल लाईन के विकास कार्यों पर एक भी बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि देश की जनता वर्तमान समय में महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हो चुकी है लेकिन बीजेपी के दोनो केंद्रीय मंत्रियों ने जनता से जुड़े एक भी मुद्दे पर बात नहीं की है। जनता सब जानती है कि कौन सी पार्टी देश के हित में है और कौन सी पार्टी जुमलेबाजी करती है। विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। अब इसका जवाब जनता देने के लिए बेताब बैठी है।