Homeहिमाचलइंद्र दत्त लखनपाल ने ननावां में महिलाओं के हुनरमंद हाथों से बनी...

इंद्र दत्त लखनपाल ने ननावां में महिलाओं के हुनरमंद हाथों से बनी कलाकृतियों की सराहना की

बड़सर 29 जून। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को गांव ननावां में जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के लिए आयोजित बांस हस्तकला प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए बांस के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

महिलाओं द्वारा बांस से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों और साजो सामान की प्रशंसा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आज के दौर में पारंपरिक व्यवसायों एवं उत्पादों से भी अच्छी आय अर्जित की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि युवा इन पारंपरिक व्यवसाय एवं उत्पादों के माध्यम से भी स्वयं के लिए रोजगार सृजित कर सकते हैं। ऐसे युवाओं को इस शिविर की प्रतिभागी महिलाओं से सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर पर आरसेटी के अधिकारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम की आयोजक मीना देवी, अन्य अधिकारी, काग्रेस के पदाधिकारी पंचायत जनप्रतिनिधि तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागी महिलाएं भी उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!