इंद्रदत्त ललियां ने जीता भगेटू दंगल।

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भगेटू एवं पांडवीं पंचायत में युवाओं को उपलब्ध करवाएंगे आधुनिक जिम
भोटा । भोटा के साथ लगते भगेटू गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी माली और छोटी माली का आयोजन किया। जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के प्रधान मनोज ठाकुर, उप प्रधान गोल्डी ठाकुर, कैशियर अशोक ठाकुर, कमेटी सदस्य वार्ड पंच संकुतला, प्रकाश चंद, नरेंद्र ठाकुर, मान सिंह, अनिल कुमार, दीप कुमार, नरेश कुमार, नरेंद्र ठाकुर, रवि डोगरा, महिंद्र सिंह, रमेश शर्मा, एसपी डोगरा, रविंद्र ठाकुर, उमेश ठाकुर, विजय कुमार उत्तम चंद, सहिल ठाकुर, जागृत, सिवांस, अंकुश ठाकुर, टीपू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी समस्त युवक मंडल भगेटू ने बताया कि दंगल में इस वर्ष 100 से अधिक कुश्तियां करवाईं गईं जिसमें बड़ी माली इंद्रदत्त अखाड़ा ललियां ने तालिब पहलवान को पटखनी देकर अपने नाम किया। दंगल में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, पंचायत प्रधान अजय चंदेल ने दंगल की सोभा बढ़ाई और अपना पूरा सहयोग दिया। समाजसेवी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों को जागरुक किया और साथ ही युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने घोष्णा करते हुए कहा कि भगेटू एवं पांडवीं पंचायत में युवाओं को आधुनिक जिम का निर्माण करवाएंगे।