नादौन 22 फरवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने वीरवार को राजकीय उच्च पाठशाला कोहला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘वो दिन’ योजना के तहत ‘मासिक धर्म प्रबंधन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता’ विषय पर जागरुकता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने विद्यार्थियों को ‘वो दिन’ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किशोरियों तथा महिलाओं में मासिक धर्म एक प्राकृतिक एवं स्वभाविक प्रक्रिया है। मासिक धर्म के दौरान किशोरियों और महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान एडोलसेंट हेल्थ काउंसलर इंदिरा चौहान ने छात्राओं को मासिक धर्म प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वच्छता के हर पहलू से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इन दिनों के दौरान किशोरियों और महिलाओं को खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए तथा पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं के साथ संवाद भी किया गया तथा उनकी कई शंकाओं का समाधान किया गया और नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं।
चित्रकला प्रतियोगिता मंे नौंवीं कक्षा की नैंसी प्रथम, आठवीं की मनीषा द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में आठवीं की शिल्पा पहले, पायल दूसरे और छठी कक्षा की शैलजा तीसरे स्थान पर रहीं। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
स्कूल के मुख्यध्यापक ने शिविर के आयोजन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों से शिविर में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को अन्य लोगों के साथ भी साझा करने की अपील की।