सुजानपुर होली उत्स्व में लोकल युवाओ, महिलाओ, सांगितकारो कों दी जाये पहल: नरेंदर स्वास्तिक फाउंडेशन ।

सुजानपुर विधानसभा के अतर्गत प्रदेश के प्रमुख उत्स्वो में सें एक होलीं उत्स्व जो की बड़े धूमधाम सें सुजानपऱ टिहरा ग्राउंड में मनाया जाता है, जिसमे प्रदेश के कौन कोने सें व बाहर से  संगीतकार पहाड़ी कलाकार व प्रदेश भर सें व्यपारी आएंगे हम हमीरपुर प्रसासन सें निवदेन करते है की इस आयोजन मे पिछले साल काफ़ी अववस्था देखने कों मिली थी जहाँ बाहरी लोग स्टेज तक चढ़ आये थे जिसमे प्रसासन रोकने में असफल रहा था
  व सुजानपुर ग्राउंड में लग रहें व्यपारीक स्टाल में सुजानपुर विधानसभा व आस पास के युवाओ व्यपारीयों , महिलाओ कों अग्रिम रखा जाये ताकि लोकल उन्हें कार्य करने में तवजो मिले व पलायन रुके, सुजानपुर सें सम्बन्ध रखने वालें धार्मिक व साहित्यक कलाकारों, कवियों कों भी बिना शर्त इसमें शामिल किया जाये ताकि लोकल फॉर फोकल के नारे कों समृद्धि दी जाये व इस मेले में बाहरी मुसलमानो की वेरिफिकेशन की जाये, मै मा मुख्य्मंत्री श्रीमान सुखविंदर सिंह सुखु जी व सुजानपुर Sdm व हमीरपुर जिला उपायुक्त (DC) सें निवदेन कर्ता हु की इस मेले में यहाँ की लोकल महिलाये जो कों सेल्फ हेल्फ ग्रुप्स सें जुडी है या लोकल निजी जो अपना कोई प्रोडक्ट बनाती है उन्हें फ्री में स्टाल व जगह दि जाये ताकि स्वरोजगार की तरफ हम व हमारा सुजानपुर विधानसभा की हर महिला, युवा, कलाकार, सांगितज्ञ आगे बड़े सुजानपुर के विकास जो की गत वर्षो में  पिछड़ चूका है सुजानपुर विधानसभा के लोगो अपने आप कों अस्थिर मान चुके है  इस भावना कों रोकने में प्रदेश सरकार व जिला प्रसासन ध्यान दे व सुजानपुर कों विकास की ओर अग्रमी कर यहाँ विकास कों गति दी जाये..