दिनांक 19.04.2022 और 20.04.2022 को विजय बल्लभ काॅलेज आफ एजुकेशन नादौन, हमीरपुर में इंटर स्टेट बी एड काॅलेजों का वाॅली वाल टूरनामैंट का आयोजन किया गया जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया।
राज राजेश्वरी काॅलेज आफ एजुकेशन, भोटा की टीम ने पहले मैच में नालंदा काॅलेज आॅफ एजुकेशन, हमीरपुर को 2-ंउचय0 से हराया, क्वाटर फाईनल मैच में विजय बल्लभ काॅलेज आफ एजुकेशन नादौन को 2-ंउचय0 व सेमीफाईनल मैच में शरण महिला महाविद्यालय, कांगड़ा को 2-ंउचय0 से हराया। फाईनल मैच राज राजेश्वरी काॅलेज आफ एजुकेशन, भोटा व त्रिशा काॅलेज आफ एजुकेशन जोल सप्पड़ के बीच खेला गया जिसमें राज राजेश्वरी काॅलेज आफ एजुकेशन, भोटा ने त्रिशा काॅलेज आफ एजुकेशन को 3-ंउचय0 के सेट से हराया और टूरनामैंट की ट्राॅफी पर कबजा किया। इस जीत के साथ ही राज राजेश्वरी काॅलेज आफ एजुकेशन, भोटा की टीम ने इस टूरनामैंट को लगातार दूसरी बार जीता । राज राजेश्वरी काॅलेज आफ एजुकेशन की शिवाली ठाकुर को प्लेयर आॅफ दी टूरनामैंट का खिताब व टीम को 3100/-ंउचय रूपये का ईनाम मुख्य अतिथि श्री शमी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह, काॅलेज के सेक्रेटरी श्री कुलबीर सिंह ठाकुर, प्राचार्य डा राज कुमार धीमान, श्री गुलशन ठाकुर, कालेज, श्री आशीष कुमार, सविता देवी, सभी प्राध्यापक, डी एल एड व बी एड के सभी प्रशिक्षु अध्यापक ने अपनी विजयी टीम को बधाई दी।