

आज शहर के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इसमें जूनियर केजी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर केजी के लिए कविता वाचन तथा पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों के लिए वर्कशॉप {सर्वोत्तम अपशिष्ट सामग्री की आवश्यकता) का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों ने अपनी क्षमता अनुसार बढ़ -चढ़कर भाग लेकर अलग-अलग तरह की चीजें बनाईं।इसके अलावा कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को जैव विविधता संबंधी जानकारी के लिए बागवानी संस्थान नेरी ले जाया गया । वहां प्रोफेसर डॉक्टर श्री विकास शर्मा जी ने उन्हें अलग- अलग जीवों व पेड़ पौधों से संबंधित जानकारी दी। बच्चों ने अनेक प्रकार के जीवों व पौधों का निरीक्षण किया व उनके बारे में जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा महोदया डॉ सुमन लता व मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी ने बच्चों को जैव विविधता दिवस के महत्व को समझाते हुए जीवों के संरक्षण हेतु जागरूक रहने के बारे में बताया।