थूक कर चाटना हमारी फितरत नहीं, अपना ईमान बेचने वाले ऐसा करते: डॉ पुष्पेंद्र।

हमीरपुर- थूक कर चाटना हमारी फितरत में नहीं, ऐसा वहीं करते है जिन्होंने जनता द्वारा दिए विधायक स्वरूप सम्मान को सोआम बेच कर फिर उसी जनता के समक्ष वोट के लिए भीख मांगने का कार्य कर रहे है। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के कई क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा के लिए नौकरी तक छोडक़र आए है। डेढ़ वर्ष पहले जब वे हारे तब भी वे घर नहीं बैठे, और जनसेवा में लगे रहे। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोविड के समय जब ऐसे लोग घर बैठे थे तो उन्होंने मेडिकल कैंप लगाकर जनता की सेवा की है। हमने अपने कोई अवैध धंधें नहीं चलाए है जो जीत कर उन धंधों को बढ़ाएगें। उन्होंने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल यहां से मुख्यमंत्री रहे तब भाजपा तो दूर की बात किसी कांग्रेसी ने भी उनके खिलाफ कोई षडयंत्र नहीं रचा, लेकिन इन लोगों ने वर्ष 2017 के चुनावों में न केवल धूमल को हराने में कोई कसर छोड़ी और न ही अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के खिलाफ षडयंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सच्चे इंसान का भगवान भी साथ देता है, उसी प्रकार भगवान ने मुख्यमंत्री का साथ दिया, इससे स्थानीय जनता का भी आर्शीवाद उनके साथ रहा। ऐसे में इन लोगें की पूरी साजिश फेल हो गई।उन्होंने कहा कि साथ में इन्होंने कई अवैध धंधें भी चलाए रखे, जब मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने इस पर लगाम कसी तो मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश रचने वालों के साथ हो लिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने गृह क्षेत्र के मुख्यमंत्री का न हो सका अब वो दूसरे दल में जाकर उनका क्या होगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता इनके काले कारनामों को अब जान चुकी है और अब जनता पूरी तरह मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे डोर- टू डोर प्रचार कर रहे तो जनता उन्हें मुख्यमंत्री के नाम समर्थन दे रही है।