टिहरा मण्डी)- धर्मपुर कांग्रेस द्वारा धर्मपुर चुनाव क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर के नेतृत्व में चलाए जा रहे जन सत्याग्रह के तहत 15वें दिन सोमवार को टीहरा में एक धरने का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद ठाकुर ने की। जिसमें क्षेत्र की 5 पंचायतों के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह तथा प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ा शैक्षणिक नहीं खोल पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही कॉलेज की मांग को पूरा किया जाएगा। वही उपतहसील को तहसील का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने कहां की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश व देश के लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों द्वारा भी जनसभा को संबोधित किया ।