सरकाघाट के रोपडी में पलटी जीप , 7 लोग घायल।

सरकाघाट-धर्मपुर सड़क के बीच सरौरी में वीरवार शाम को एक जीप पलट गई। जानकारी के अनुसार यह जीप धर्मपुर की तरफ जा रही थी। रास्ते में वेटनरी कॉलेज के छह छात्र- छात्राओं ने जीप चालक से सरकाघाट तक लिफ्ट ली। रास्ते में वाहन को पास देते समय अचानक यह जीप अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई, जिसमें 7 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।सभी घायलों को सरकाघाट अस्पताल ले जाया गया और वहां पर सभी घायल उपचाराधीन है। जीप चालक और एक छात्र की गंभीर हालत होने के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। पुलिस ने जीप चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने की है।