शिमला के पूर्व SP के घर से डायमंड रिंग समेत लाखों के गहने चोरी।

हिमाचल की राजधानी शिमला में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी की बढ़ रही घटनाओं ने लोगों के साथ पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। चोरों ने शिमला के पूर्व एसपी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब अढ़ाई लाख रुपये के गहने चोरी किए हैं।

चोरी की ये वारदात शिमला के एसपी रहे डी डब्ल्यू नेगी के घर में पेश आई है। उनका घर पिछले 3 हफ्तों से बंद था। ऐसे में घर में किसी के न होने का चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

डी डब्ल्यू नेगी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2013 से वर्ष 2016 तक शिमला के एसपी थे। गुड़िया मामले के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया था। वह किन्नौर जिला के मूल निवासी हैं और छोटा शिमला थाना अंतर्गत मेहली में भी उनका अपना मकान है।

पुलिस को दी शिकायत में डी डब्ल्यू नेगी ने कहा है कि उनका मेहली स्थित घर 25 मई से बंद था। 26 मई को वह किन्नौर रवाना हुए थे, जहां से वह 19 जून को वापिस लौटे।

पूर्व एसपी के मुताबिक शिमला लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने जब सामान को चैक किया, तो उनकी बहू का सोने का मंगलसूत्र और एक डायमंड रिंग गायब मिली। इसकी कीमत 2.59 लाख रुपये आंकी गई है।

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिमला पुलिस घटना के छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।