jio का 189 वाला प्लान दोबारा हुआ लॉन्च ,अब नए बेनिफिट के साथ
Jio 189 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की मिलती है। अगर आप ये प्लान खरीदेंगे तो कुल डेटा 2GB मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी देता है। इस प्लान में 300 SMS की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस प्लान ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यानी आप इस प्लान को खरीदने के बाद सभी ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps तक हो जाती है।
Jio का सबसे किफायती प्लान, 199 रुपये में मिलेगा ज्यादा डेटा
यह फिलहाल Jio का सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। इसके अलावा, आप 199 रुपये वाले प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें 1.5GB डेली डेटा, 18 दिनों की वैधता, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। हालांकि, 189 रुपये के प्लान की तुलना में इसकी वैधता कम है, लेकिन इसमें ज्यादा डेटा मिलता है। गौर करने वाली बात यह है कि 189 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं दिया जा रहा है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रिलायंस जियो 84 दिनों की वैधता वाला कोई और किफायती प्लान पेश करेगा या नहीं .