हमीरपुर जिला के डिडवीं टिककर में एक निजी बैंकेट पैलेस में चंडीगढ़ मोहाली की एक निजी कम्पनी द्वारा जॉब हायरिंग की जा रही थी , जिसमें आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के आलावा अन्य जिलों से आये हुए बेरजगार युवक युवतियां ने भाग लिया।
वहीँ जब वहां पर मौजूद कुछ युवक युवतियों ने जब जॉब हायरिंग कम्पनी के बारे में मीडिया को जानकारी दी तो हमीरपुर के कुछ मीडियाकर्मी जानकारी हासिल करने मौके पर पहुंचे तो बेरोजगार युवक युवतियों ने बताया कि हमें यहां पर एक्सिक्यूटिव और सीनियर एक्सिक्यूटिव की जॉब के लिए यहाँ बुलाया गया था। जिसमें 30 से 70 हजार सैलरी के अलावा एक से दो लाख इन्सेंटिव के साथ साथ रहना व् एक टाइम का खाना भी शामिल है। लेकिन यहाँ पर हमसे हमारे फोन से 25 से 30 कांटेक्ट लिए जा रहे हैं। बच्चों ने बताया कि हमने इससे पहले भी कई इंटरव्यू दिए हैं लेकिन आज तक ऐसा इंटरव्यू कहीं नहीं हुआ।
लेकिन कहीं न कहीं इस निजी कम्पनी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है , जैसे कि अगर ये कम्पनी लीगल थी ,तो मीडिया के पहुंचने पर तिलमिलाई क्यों और मीडिया द्वारा पूछे गए सावलों का जबाब क्यों नहीं दे पाई। साथ ही इंटरव्यू रद्द क्यों कर दिए गए।
वही ऐसी कौन सी कम्पनी है जो कैंडिडेट के फ़ोन में उपलब्ध फ़ोन नंबर मांगे।
और ऐसी कौन सी पोस्ट है जिसमे एक्सिक्यूटिव की पर इतनी सैलरी और सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाए। फिलहाल मीडिया द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले पर क्या छानबीन करती हैं। और आखिर क्या सच है यह जगजाहिर करती है।