

टिहरा ( मंडी) : स्थानीय समाज सेवी संस्था “ज्योतिर्मय सामाजिक कल्याण समिति” ज्योति कलश टिहरा, 15 मई रविवार को अपना आठवां वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. टिहरा के समीप मैरिज हाल तनिहार में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने सम्मानित सदस्यों के अलावा आसपास के क्षेत्र में सामाजिक एवं मानव सेवा के कार्य में जुटी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
जन कल्याण संस्था, दिन हीन हित मंडल, धर्मपुर सोसिअल फौण्डेशन, मशाल व सेवा संकल्प की उपस्थित के अलावा युवाओं को शारिरिक स्वास्थ्य के प्रति उचित मार्गदर्शन कर रही संस्था यूथ एंपावरमेंट सोशल सर्विस ,यस हिमाचल युवाओं के अन्दर सामाजिक कार्यो के प्रति प्रेरणा जागृत करने की दृष्टि से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग एवं सहभागिता का योगदान कर रही हैं.
कोरोना काल के पश्चात आयोजित इस सम्मेलन में समिति अपनी निर्धारित कार्य सूची के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों व समिति की गतिविधियों में उत्कृष्ट सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं व विशिष्ट विभूतियों को विशेष रूप से सम्मानित करेगी.
यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ईं० सुरम सिंह ने आयोजन की सफलता के प्रति आशा प्रकट करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को साथ लेकर हम और अधिक उर्जा व उत्साह से अपने सामाजिक कर्तव्यों व दायित्व का निर्वाह कर पाएंगे.