रामपुर : दत्तनगर में आज एक और शव बरामद किया गया है। आज सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली कि दत्तनगर पुल के पास एक डैड बॉडी पड़ी हुई है। जिस पर थाना ब्रौ से पुलिस कार्यवाही के लिए मौके पर गई । मौका पर मिली लाश को पुलिस ने कब्जे में लिया और इसके बाद शिनाख्त शुरू की गई। वहीं शव की पहचान एडविन (4) पुत्र जय सिंह सनैल गांव कांदरी डाकघर फांचा तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। शव की शिनाख्त बच्चे की मौसी दैवकन्या व नाना बक्शी राम ने की है।
बता दें कि समेज में 31 जुलाई को आई भारी बाढ़ में 36 लोग लापता हुए थे । उनमें से अब 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसी समय कल्पना कदारटा व उनके दो बच्चे एक बेटी व एक बेटा भी लापता थे जिनमें से अब कल्पना व उसके बेटे के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है। अभी भी 29 लोग समेज से अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश लगातार प्रशासन द्वारा की जा रही है।