नादौन 16 फरवरी। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते कलूर-कोहला-बिलकलेश्वर महादेव सडक़ पर यातायात 17 फरवरी से 9 मार्च तक बंद किया जा रहा है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 9 मार्च तक बंद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक गुरुद्वारा गेट से मिन्हास चौक और ओल्ड एसडीएम आफिस से आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा कलूर कोहला से नादौन अस्पताल और ओल्ड एसडीएम आफिस से भी आवाजाही की जा सकती है। जिलाधीश ने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।