कांगड़ा – आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश में पलटी बस, 25 यात्री घायल।

प्रदेश के कांगड़ा जनपद के ज्वाली उपमंडल में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है। बस में 25-30 यात्री सफर कर रहे थे। देहरा डिपो की ये बस पठानकोट से शिमला जा रही थी। इसी दौरान राजा का तालाब मार्ग पर भनेई में पलट कर सड़क के दूसरी तरफ गिर गई। स्थानीय लोगों ने फौरन ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया
यात्रियों को मामूली चोटें आने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अप्लाइड फोर नंबर की नई बस आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश में पलटी है। जैसे ही चालक ने बस को मोड़ा, इस दौरान अचानक ही जमीन धंसने के कारण बस पलट गई।

वहीँ निगम के प्रबंधन ने दूसरी बस की व्यवस्था करने के बाद यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। क्रेन की मदद से बस को सीधा करने के बाद पठानकोट ले जाया गया। पठानकोट में ही बस की मरम्मत की जाएगी। निगम प्रबंधन ने जांच के लिए तकनीकी टीम का भी गठन किया है। सूचना मिलने के बाद हिमाचल पथ परिहवन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।