कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा हमीरपुर ने नाबार्ड में के सहयोग से वुमेन आईटीआई हमीरपुर में लगाया जागरूकता शिविर

Description of image Description of image

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा हमीरपुर ने नाबार्ड में के सहयोग से वुमेन आईटीआई हमीरपुर में लगाया जागरूकता शिविर 

कुठेडा़ हमीरपुर,20 फरवरी (रांगडा़ जी) कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा
हमीरपुर ने नाबार्ड के सहयोग से वुमेन आईटीआई हमीरपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर को लगाया गया ! जिसमे शाखा सह प्रबन्धक पुनीत शर्मा ने लोगों को वित्तीय साक्षरता व बैंक की जमा व ऋण योजनाओं के बारे में बताया ! उन्होंने उपस्थित स्टाफ व संस्थान के बच्चों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना,महिला समृद्धि और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ! साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के भी सभी तरीकों के बारे में बताया गया ! इस कार्यक्रम में स्टाफ सहित सहित संस्थान के करीब 200 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया !