बिलासपुर घुमारवीं _ 30 सितंबर 2023, राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठलग जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की छात्रा कनिका कुमारी का चयन राज्य स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआं है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में होगा।
जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य,स्टाफ व विद्यार्थियों ने कनिका का आज विद्यालय में पधारने पर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर खिलाड़ी छात्रा को विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य राजेन्द्र ठाकुर ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यालय के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को कनिका कुमारी से प्रेरणा लेकर खेलों में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की सलाह दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अतिरिक्त समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।