Homeब्रेकिंगखंड महादेव में कोठी पंचायत के युवक की मौत l

खंड महादेव में कोठी पंचायत के युवक की मौत l

बिलासपुर घुमारवी _04 जुलाई, घुमारवीं उपमंडल के साथ लगती पंचायत कोठी के 23 वर्षीय राहुल शर्मा गांव कोठी भराड़ी की श्रीखंड यात्रा के दौरान मौत।
श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव कोठी भराड़ी, डा.कोठी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।श्रीखंड महादेव की यात्रा श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा हिमाचाल प्रदेश के बेस गांव जौन से आरंभ होती है जो श्रीखंड के शीर्ष तक लगभग 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा का पूरा रास्ता काफी खतरनाक है। इसी कारण इस यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी कठिन माना जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!