कुल्लू पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ कांप्लेक्स के सामने से एक उद्घोषित अपराधी को पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त व्यक्ति चरस तस्करी के आरोप में कोर्ट से उद्घोषित करार दिया गया था। उसके बाद पुलिस को उक्त व्यक्ति की तलाश थी। लिहाजा अब पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया है।
आरोपी की पहचान संजीव कुमार (35) पुत्र दिलीप चंद निवासी कानखरी डाकघर एवं तहसील हमीरपुर के रूप में हुई है। लिहाजा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस ने आरंभ कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए गुरदेव शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सेशन जज कुल्लू दो की अदालत ने 7 जुलाई 2022 को उद्घोषित अपराधी करार दिया था। व्यक्ति के खिलाफ वर्ष 2015 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था।