कुल्लू में सबसे ज्यादा हुई बारिश, हिमाचल में 116 सड़कें बंद, जाने आगे का मौसम

कुल्लू में सबसे ज्यादा हुई बारिश, हिमाचल में 116 सड़कें बंद, जाने आगे का मौसम

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही व्यापक वर्षा का सामान्य जनजीवन पर खासा असर देखा गया है। भूस्खलन से कई सड़कों के बंद होने और बिजली ट्रांसफार्मरों के खराब होने से परिवहन, बिजली सप्लाई व जलापूर्ति प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कल से भारी बारिश में कमी आने की संभावना है। पांच से 10 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। इस अवधि के दौरान कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्य में भूस्खलन की वजह से दो नेशनल हाइवे और 116 सड़कें बाधित हैं। इसके अलावा तीन पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। राज्य में 228 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। भारी वर्षा से तीन जिलों में 11 पेयजल स्कीमें भी बंद हैं।

कुल्लू जिला के कसौल में सर्वाधिक 87 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। कण्डाघाट में 66, कटुआला में 65, शिमला में 54, बिलासपुर में 50, नैनादेवी में 42 और मेलरान में 40 मिमी वर्षा हुई। Read More