पंचतत्व में विलीन हुआ बिलासपुर का लाल, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हृदय गति रूकने से शहीद ।

बिलासपुर घुमारवीं _ 07 नम्बर 2023, राजकीय सम्मान के साथ सूबेदार फौजी रामपाल की गोविंद सागर झील के किनारे अंतिम विदाई दी गई।
जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी क्षेत्र के समीपवर्ती गांव नकराना के रहने वाले थे, फौजी रामपाल, बता दे कि रामपाल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे‌‌
अचानक हृदय गति रूकने से शहीद हो गए। आज मंगलवार को गृह जिला में रामपाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।