बिलासपुर में NH-205 पर 2 कारों से चरस की बड़ी खेप बरामद, कुल्लू के 3 व्यक्ति गिरफ्तार।

बिलासपुर पुलिस ने चरस के 2 बड़े मामले पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन मामलों में 3 लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना सदर के गेट के बाहर एनएच-205 पर पुलिस टीम यातायात चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक आल्टो कार घाघस से बिलासपुर की तरफ आई। पुलिस टीम ने इस आल्टो कार को राेका और चालक से गाड़ी के कागजात पेश करने के लिए कहा। इस पर कार चालक ने कहा कि आरसी नहीं है व हड़बड़ाने लगा। कार चालक के साथ एक और व्यक्ति भी साथ वाली सीट पर बैठा था। पुलिस पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति सीट के आगे रखे एक कैरी बैग को अपने पैर से पीछे की तरफ धकेलने लगा तथा काफी घबराया हुआ था। पुलिस ने जब कैरी बैग की तलाशी ली तो 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान कार चालक बुद्धि सिंह (33) निवासी तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू व प्रेम चंद (27) निवासी थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

वहीं दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस टीम ने दोपहर के समय थाना सदर के गेट के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान घाघस की तरफ से एक आल्टो कार बिलासपुर की तरफ आई जिसे चैकिंग हेतु रोककर चालक से गाड़ी के कागजात मांगे गए। चालक ने डैश बोर्ड खोला तो डैश बोर्ड से एक लिफाफा नीचे गिरा, जिसे चालक ने एकदम से उठाकर पिछली सीट पर फैंक दिया। लिफाफे के बारे में चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस के अनुसार पूछने पर चालक ने अपना नाम कर्म चंद (31) निवासी तहसील व जिला कुल्लू बताया। शक के आधार पर उक्त लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें से 1 किलो 490 ग्राम चरस बरामद हुई।

एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पहले मामले में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। उक्त दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत द्वारा 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं दूसरे मामले में भी उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।