लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने बजट का स्वागत किया

Description of image Description of image

लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने बजट का स्वागत किया

लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने बित मन्त्री श्रीमती सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में 12 लाख रूपये तक आमदनी के लिए आयकर में पूरी छूट का स्वागत किया और कहा की यह सीमा सरकारी या कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए 12 . 75 लाख होगी जोकि मिडिल क्लास के लिए सबसे बड़ा तोहफा है।
उन्होंने मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए शुरू की गई नई योजना का स्वागत किया है और कहा की इससे पौंग डैम , गोविन्द सागर डैम , चमेरा डैम ,भाखड़ा डैम सहित राज्य के लगभग 20 जलाशयों में मछली उत्पादन को बढ़ाने में बल मिलेगा जिससे पंजाब , हरियाणा , दिल्ली जैसे राज्यों की मछली की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा और महानगरों में उच्च क्वालिटी की मछली सप्लाई की जा सकेगी एवं हिमाचल प्रदेश में मछली उद्योग पर निर्भर लगभग दो लाख परिवारों में आर्थिक खुशहाली का सूत्रपात होगा।
 उन्होंने कहा की इससे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की हिमाचल प्रदेश को खुशहाल बनाने की सोच को अमली जामा पहनने में मदद मिलेगी।
उन्होंने भारत नेट योजना के अंतर्गत सभी सीनियर सेकण्डरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा प्रदान करने का स्वागत किया तथा कहा की इससे चम्बा , काँगड़ा , भरमौर , पांगी के क्षेत्रों में विशेष लाभ मिलेगा जोकि साल में काफी समय बर्फबारी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बजह से मुख्य धारा से कट जाते हैं। उन्होंने कहा की इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने बाले छात्र बिशेष रूप से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा की केन्द्रीय बजट में डाकखानों में पेमेंट बैंक सुविधाएं शुरू करने से चम्बा , भरमौर , पांगी,लाहौल स्पीति जैसे बर्फीले दुर्गम क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी जहाँ लोगों को बैंकिंग सुविधाएँ लेने के लिए अभी भी काफी दुरी तय करनी पड़ती है जिसकी बजह से लोग बैंकों से परहेज करते हैं तथा ऋण या अन्य सुविधाओं से अभी भी बंचित हैं।
उन्होंने कहा इन इन बैंकों में डाकियों की सेवाओं के उपयोग से डाकियों की सेवाओं को ज्यादा समय के लिए
उपयोग किया जा सकेगा जिससे उनके बेतन में बृद्धि होगी और लोगों को घर द्वार बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करबाई जा सकेंगी जोकि आर्थिक समृद्धि में नए द्वार खोलेंगी।
लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को तीन लाख से बढ़ा कर पांच लाख करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा की इससे किसानों को ज्यादा पूंजी उपलब्ध होगी जिससे बह खाद , बीज और अन्य जरूरतों के लिए उपयोग कर सकेंगे तथा उनकी आढ़तियों और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी और बैंकों में पड़ी पूंजी का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा।
उन्होंने “मेक इन इंडिया ” को मिशन बनाने का स्वागत किया और कहा की हिमाचल प्रदेश इस मिशन को पूरा करने में अहम भूमिका अदा कर सकता है।
उन्होंने कहा की इससे हिमाचली उद्योगों को बढ़ाबा मिलेगा जिससे राज्य में उपलब्ध कच्चा मॉल उपयोग होगा और किसानों और उद्यमियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा
लोक सभा सांसद श्री राजीव भरद्वाज ने सक्षम आंगनवाड़ी और पौषण 2 . 0 के अंतर्गत पोषण की लागत दरों को संशोधित करने की घोषणा का स्वागत किया और कहा की इससे ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा तथा व्यबस्था की कमजोरियों को दूर किया जा सकेगा।
उन्होंने इस गतिशील बजट के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यबाद किया और कहा की इस बजट से हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों को आर्थिक रूप से विकसित करने में मदद मिलेगी और राज्य में प्रगति और खुशहाली के नए दौर की शुरुआत होगी।