महाशिवरात्रि पर्व प्राचीन शिव मंदिर (बाबे दी कुटिया) भड़मेली में धूमधाम से मनाया गया !!

कुठेड़ा हमीरपुर, 19 फरवरी (रांगडा़ जी) महाशिवरात्रि पर्व शिव मंदिर (बाबे दी कुटिया) भड़मेली ग्राम पंचायत टिब्बी & मझोग सुल्तानी स्थित में आज बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया ! इस मौके पर कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया ! सुबह के समय भोले शंकर की पूजा अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने भागवत शिव कथा वाचक मंहत त्रिलोक गोस्वामी जी द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! तदपश्चात मातृ शक्ति ने कीर्तन मंडली ने भोलेनाथ व पार्वती के भजनों का गुणगान किया ! इस मौके पर प्रसाद,दुध,बेर व केले का प्रसाद भगतजनों व राहगीरों को वितरित किया गया ! प्रति वर्ष की भांति यहां भंडारे का आयोजन शिव मंदिर के पुजारी गुरु शिव गिरी महाराज जी, युवा पीढ़ी द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया ! इस आयोजन के मुख्यअतिथि गुरु संतोष गिरी महाराज जी (हरियाणा वाले) अन्य और संन्यासी, कमेटी सदस्य राजेश शर्मा, सिंटू, मंजु शर्मा, स्वरूप शर्मा, रूप सिंह, पंडित लक्की, चंद्रशेखर, कथा वाचक मंहत त्रिलोक गोस्वामी जी, रांगडा़ जी,पूनमा देवी, अशोक कुमार,रणजीत सिंह, पंडित राकेश, आशा देवी, नीलम ठाकुर, नेहा, हितेंद्र ठाकुर,अमनदीप सैनी, नीतिका चंदेल, रामू , संजू,सरिता,ओम,अगम ,अरमान,अंसु,गिरधारी, इत्यादि का विशेष सहयोग रहा ! इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए ‌अटूट भंडारे का प्रबंध भी किया गया !

शिवरात्रि के दिन जिला हमीरपुर के विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में भी लोगों की खूब रौनक रही ! इस शुभ दिन पर शिव मंदिर बाग चौकी (कुठेडा़), बाबे की कुटिया (भड़मेली) व घुमारडा़-टिब्बी गांव के प्राचीन माता देवी मंदिर के शनिदेव मन्दिर में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया ! तथा लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटा गया !

यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में गुरु शिव गिरी जी महाराज ने दी !!