हमीरपुर जिला की कोट पंचायत में ब्यक्ति के साथ मारपीट- मामला दर्ज।

हमीरपुर जिला की कोट पंचायत के अंतर्गत आने बाले गाँव जुल्ली में एक मारपीट
का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद पीड़ित जीवन चन्द अपनी शिकायत दर्ज करवाने सदर थाना हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे गांव के ही एक ब्यक्ति ने शराब पीकर मेरे घर में बने चैंबर को उखाड़ने की कोशश की , जिसके चलते जब मेने उक्त ब्यक्ति से इस का कारण पुछा तो ब्यक्ति ने मेरे ऊपर हमला कर दिया ,और मेरे कपडे भी फाड़ दिए. जिसकी शिकायत आज मेने सदर थाना हमीरपुर में दी है।

उक्त मामले पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीवन चंद की शिकायत दर्ज कर ली गयी है , और उनका मेडिकल करवाया जा रहा है। यह मामला टोनी देवी चौकी के अंतर्गत आता है ,मेडिकल के बाद मामले की छानवीन टोनी देवी चौकी के अधीन की जायेगी।

वही इस मामले की पुष्टि करते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान गुलशन से बात की तो उन्होंने बताया कि मारपीट का मामला मेरे ध्यान में आया है और उन्होंने पुलिस से न्यायसंगत फैंसला करने की अपील की है।