मंडी – गुम्मा स्कूल भवन की हालत दयनीय, तूफान और बारिश में कक्षाओं का संचालन करना हुआ मुश्किल।

ज तूफान से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के भवन की आधा दर्जन से अधिक चादरें बीते रोज़ उड़ गई,जिससे स्कूल भवन का खासा नुकसान हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजय कुमार,सदस्य राम सिंह,पुन्नी देवी, ज्योति पठानिया और बबीता ने बताया कि यह स्कूल सन 1925 में प्राथमिक स्कूल खोला गया था। उसके बाद 1959 में इसका दर्जा बढ़ाकर माध्यमिक व जबकि 1975 में इसे उच्च पाठशाला का दर्जा दिया गया। तदुपरांत 2007 में यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में प्रमोट हुआ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल भवन की हालत दयनीय है तूफान और बारिश में कक्षाओं का संचालन करना मुश्किल हो जाता है। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश्वर कुमार ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से भवन की छत की मरम्मत को लेकर बजट मुहैया करवाने की मांग उठाई है।