मण्डी – टनलों से यातायात शुरू होने से हणोगी माता मंदिर का दरबार पड़ा सुना।

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में हणोगी से झलोगी तक टनलों से यातायात शुरू हो जाने के बाद से हणोगी माता मंदिर का दरबार सूना पड़ा है।एनएच से होकर जाते समय हर व्यक्ति यहां रूककर आशीर्वाद लेता था लेकिन अब सन्नाटा पसरा है मंदिर की आय भी शून्य हो गई है और ट्रस्ट के माध्यम से चल रहे कार्य प्रभावित होने लगे हैं।