22 अगस्त – जिला मंड़ी की तहसील सरकाघाट में मत्स्य विभाग का नया कार्यालय खोलने को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज,कृषि,मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन दिया गया। इस बारे जानकारी देते हुए विक्रम ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट में मत्स्य विभाग कार्यालय खुलने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि बलद्वाड़ा व धर्मपुर तहसीलें भी लाभान्वित होंगी।
इसके खुलने से मत्स्य विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्थानीय व आसपास के गांवों के लोग भी अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने में सक्षम बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है।
इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को बैंक ऋण,बीमा आदि अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान में देखा जाएं तो मत्स्य क्षेत्र बहुत बड़ा सेक्टर है और इन क्षेत्रों में भोगौलिक रूप से बहुत सी मत्स्य सम्पदा मौजूद है। क्योंकि तहसील सुन्दरनगर में अन्सू से लेकर तहसील जोगिन्दरनगर के मच्याल के मध्य पड़ने वाले इस पूरे क्षेत्र में न कोई विभाग का कर्मचारी नियुक्त है और न ही कोई कार्यालय अब तक स्थापित किया गया है। उन्होंने इसके लिए सरकाघाट तहसील में मिनी सचिवालय मे मत्स्य विभाग का कार्यालय खोलने की मांग भी की।