हमीरपुर के गांधी चौक में हिंदु जागरण मंच द्वारा आयोजित मेहंदी उत्सव में 28 अक्तूबर 2023 को शाम लगभग 3:00 बजे एक प्रवासी शनि का दान लेते हुए आया। जब उसे हिंदु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोका और उसका पुलिस पंजीकरण दिखाने का आग्रह किया तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया। उसने बताया कि वह नादौन में रह रहा है जबकि पहले कई बार उसे रोका गया था तब वह जाहू में रहने वाला बताता था। मूलतः श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह व्यक्ति कई बार संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया गया है ।उसके पास हमीरपुर के किसी भी पुलिस थाने का पंजीकरण नहीं था। हिंदू जागरण मंच द्वारा पुलिस को सूचित किया गया तथा उसे पुलिस के हवाले किया।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि बह संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया गया है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से आग्रह किया कि त्योहारी सीजन में प्रवासियों पर विशेष नजर रखें। क्योंकि त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़-भड़क्का अधिक होने के कारण संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले प्रवासी चेन-स्नैचिंग, छीना-झपटी, जेब-काटना, लड़कियों को छेड़ने इत्यादि घटनाओं को अंजाम देते हैं ।