नई दिल्ली में मिनिस्टर, एमपी और एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन, देशभर के जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
नई दिल्ली, 9 अप्रैल – देश सेवा और सामाजिक उत्थान के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को सम्मानित करने हेतु डीपीआईएएफ द्वारा दूसरे मिनिस्टर, एमपी एंड एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया। यह कार्यक्रम लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
इस खास मौके पर पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर डॉ. जगदीश मुखी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, राज्यसभा सांसद व सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए जनप्रतिनिधियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए प्रमुख जनप्रतिनिधि:
रमेश्वर तेली (राज्यसभा सांसद, असम) – बेस्ट आइकॉन सांसद
जुगलकिशोर शर्मा (लोकसभा सांसद, जम्मू-कश्मीर) – बेस्ट आइकॉन सांसद
शंकर लालवानी (लोकसभा सांसद, मध्य प्रदेश) – बेस्ट आइकॉन सांसद
डॉ. के. लक्ष्मण (राज्यसभा सांसद, तेलंगाना) – बेस्ट आइकॉन सांसद
डॉ. एम. चूबा आओ (नागालैंड सरकार के अध्यक्ष) – आइकॉन मंत्री
ममता मोहनता (राज्यसभा सांसद, ओडिशा) – बेस्ट आइकॉन सांसद
बुधराई टुडू (विधायक, पश्चिम बंगाल) – बेस्ट आइकॉन विधायक
श्रीकांत महता (मंत्री, पश्चिम बंगाल) – बेस्ट आइकॉन मंत्री
दिनेश बेदवाल प्रजापति (हरियाणा) – ग्राम विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान
इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि गुवाहाटी (असम) में दादा साहेब फाल्के की स्मृति में 9 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश्वर तेली और डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लार्ड दास द्वारा की गई।
कार्यक्रम के आयोजक व डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने सभी सहयोगियों, अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल अवार्डी एवं प्रमुख समाजसेवी विपुल जैन बागपत सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।