हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर दौरे के दौरान मिली करोड़ों की सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो दिन हमीरपुर प्रवास के दौरान सलासी में 5.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय, उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर के तहत 15 करोड़ रुपये से जल स्रोत का उन्नयन और 11.36 करोड़ रुपये से कुढ़ार- मस्याना सड़क के विस्तारीकरण की आधारशिला रखी। इसके साथ ही खटवीं 3.93 करोड़ रुपये के पुल का उद्घाटन किया, हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय ट्रिब्यूनल, अणु में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटिड (एचपीपीसीएल) के सौर कार्यालय, 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित युद्ध स्मारक हमीरपुर की आधारशिला रखी। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री ने डिग्री कॉलेज हमीरपुर की कैंटीन का उद्घाटन, राजस्व कर्मचारी कॉलोनी का शिलान्यास, भगोट से फाफ़न सड़क का शिलान्यास और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय के शैक्षणिक का लोकार्पण कर हमीरपुर वासियों को करोड़ों की सौगातें दी हैं। विधायक ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा को सरकार बनने के छह माह के भीतर ही मिली इन सौगातों से हमीरपुर का चहुमुखी विकास हुआ है। विधायक ने मुख्यमंत्री के इस दौरे व करोड़ों कि सौगातों के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।