Homeदेशविधायक आशीष शर्मा ने ठाणा लोहारां में लगवाया जिम

विधायक आशीष शर्मा ने ठाणा लोहारां में लगवाया जिम

विधायक आशीष शर्मा ने ठाणा लोहारां में लगवाया जिम

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत बफड़ी के ठाणा लोहारां गांव में अपनी ऐच्छिक निधि से भेंट किए जिम उपकरणों को स्थानीय युवाओं के लिए समर्पित किया। जिम उद्घाटन अवसर पर पहुंचे विधायक आशीष शर्मा का स्थानीय ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने विधिवत रिबन काटकर जिम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नए जिम के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलें एवं शारीरिक गतिविधियां युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखती हैं एवं अनुशासन सीखाती हैं। सभी युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहे एवं शारीरिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लें।
           उन्होंने कहा कि उन्हें बताए गए कार्यों को वह अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास करते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं। सरकार कांग्रेस की है इसलिए सरकार के हाथों में जो काम होते हैं वह अभी नहीं हो रहे हैं, यह सब भलिभांति जानते हैं। लेकिन वह अपनी विधायक निधि व अपने स्तर पर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्य करवा रहे हैं। जनता के साथ झूठ बोलना व लारे लगाना उनकी फितरत में नहीं है। जो भी कार्य उनके करने का है वह उस हर हाल में करते हैं। उन्होंने सरकार के साथ लड़ाई के बावजूद उन्हें भाजपा से विधायक चुनने पर भी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मल्का धीमान, बीडीसी शकुंतला, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सतीश चौहान, बूथ अध्यक्ष बालक राम, संजीव काका, पवन धीमान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!