हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान सदन में बजट चर्चा में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए ऐतिहासिक, विकासात्मक और दूरदर्शी बजट पेश किया है। उन्होंने सबसे पहले उन्हें लोकतंत्र के मंदिर, विधानसभा में पहुंचाने के हमीरपुर कि देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का उन्हें अपने विचार रखने का मौका देने के लिए धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि हमीरपुर वीर भूमि है और यहां की जनता ने प्रदेश को यशस्वी मुख्यमंत्री दिए हैं जिनकी दूरदर्शी सोच प्रदेश के विकास को चार चाँद लगाएगी। जो बजट पेश किया गया है वह आम आदमी और सर्वहित का बजट है। आंकड़ों की यदि बात करें तो सबसे जरूरी शिक्षा क्षेत्र के लिए सरकार ने 18.9 फीसदी बजट का प्रावधान किया है। जबकि अन्य राज्यों का औसतन बजट 14.8 फीसदी है। इससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर होगी। राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने 7.4 फीसदी बजट का प्रावधान किया है। जबकि अन्य राज्यों का औसतन बजट चार फीसदी है। पर्यटन के लिए सरकार ने बजट में अब तक का सबसे अच्छा बजट प्रावधान किया है, जो प्रदेश को आर्थिकी को सुदृढ़ करेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार ने प्रदेश भर में साढ़े छह फीसदी बजट का प्रावधान किया है जो अन्य राज्यों में 6.3 फीसदी है। कृषि में सरकार ने 5.9 फीसदी बजट प्रावधान किया है। जबकि अन्य राज्यों में औसतन 5.8 फीसदी है। हिम गंगा योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। जलशक्ति क्षेत्र में सरकार साढ़े तीन फीसदी बजट खर्च करेगी। जबकि अन्य राज्यों का यह बजट औसतन तीन फीसदी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में दिन रात खड़े पुलिस बल के लिए बजट को बढ़ाने की आवश्यकता है। पुलिस बल अगर मजबूत होगा तो सुरक्षा के साथ साथ नशा मुक्ति के लिए भी बेहतरीन कार्य होगा। उन्होंने हमीरपुर के बस पोर्ट को दस करोड़ व बस अड्डा बनाने की घोषणा और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में पॉलिक्लिनिक हैं, केवल हमीरपुर और लाहौल स्पीती इससे वंचित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि बजट का प्रावधान होते ही हमीरपुर में पॉलिक्लिनिक खोला जाए। बजट में मनरेगा दिहाड़ी बढ़ाने, खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने, आंगनवाडी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर इन्हे मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि सुखाश्रय योजना शुरु कर मुख्यमंत्री ने साबित किया है कि वह गरीब व पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ग्रीन राज्य बनाने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि जो कमिटमेंट मुख्यमंत्री ने की है, उनपर खरा उतरेंगे और आने वाले समय में पूरा देश हिमाचल की मिसाल देगा।