विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत स्वाहल में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत स्वाहल में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्वाहल के गांव मझोट, सेर स्वाहल, स्वाहल और भाटी में वार्डवार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएँ सुनी एवं उनका मौके पर समाधान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों ने आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा पहुंचाया है और अब जनसेवा व हमीरपुर का विकास ही उनका ध्येय है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं बल्कि सेवानीति कर रहे हैं। उन्होंने तीन माह का वेतन भी गरीब व जरूरतमन्दों की सेवा में लगाया है। इस मौके पर विधायक ने मझोट में महिला मंडल निर्माण के लिए तीन लाख देने कि घोषणा की । इसके अलावा लोगों की मांग पर पंचायत में सात सोलर लाइटें लगाने, स्थानीय महिला मंडल को समान खरीदने के लिए बीस हजार रुपये, बस स्टॉप के लिए बेंच, भाटी से भटेड के लिए रास्ते का निर्माण करवाने की घोषणा की। इससे पहले लोगों ने विधायक और उनकी धर्मपत्नी का पंचायत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। बता दें कि विधायक ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है। जिसके तहत वह एक-एक पंचायत के हरेक वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएँ सुनकर उनका समधान करवा रहे हैं। अभी तक विधायक ने एक दर्जन से अधिक पंचयातों का दौरा कर लिया है। स्वाहल पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक की धर्मपत्नी स्वाति जार, स्थानीय पंचायत प्रधान प्रीतम, अशोक कुमार, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।