विधायक आशीष शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांडवी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांडवी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पाठशाला की मुख्य अध्यापक सीमा शर्मा, एसएमसीसी प्रधान जयचंद सहित समस्त स्टाफ सदस्यों व क्षेत्रवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। नन्हें बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हैं। जिन्हें तैयार करने के लिए बच्चों व उनके अध्यापकों ने खूब मेहनत की है। विधायक ने कहा कि मंच पर अगर बच्चे आगे आते हैं तो उनके अंदर की झिझक खत्म होती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। अध्यापक व अभिभावक किसी न किसी एक्टिविटी में बच्चों को मंच पर आने के लिए जरूर मौका दें। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए माता-पिता बचपन से ही उन्हें अपनी संस्कृति और परमात्मा की भक्ति के प्रति प्रेरित करें। यही बच्चे हमारे इलाके प्रदेश और देश का भविष्य हैं। अनुशासन, लग्न और मेहनत जीवन में सफल होने के मुख्य पहलू हैं। जो अभिभावक अपने बच्चों को अनुशासन में रहना सीखाते हैं वह बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहते हैं। विधायक ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज इन बच्चों के बीच आए और इनकी ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियां देखकर प्रोत्साहित हुआ। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने स्कूल के होनहार मेधावी छात्रों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक पीएस नूर, सूबेदार जोगिंदर सिंह, महिला मंडल प्रधान कुसुम, अध्यापक मंजूशा सहित अन्य अभिभावक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।